Pan Card Online Apply 2023 | 2 मिनट में आधार कार्ड से पैन कार्ड बनाये | Instant Pan Card Kaise Banaye | Check Pan Card Status

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Join Us

Pan Card Online Apply 2023 | How To Check Pan Card Status, Pan Card Kaise banaye, Pan Card Apply Online, 2 मिनट में आधार कार्ड से बनाये फ्री में पैन कार्ड, Pan Card Application Form, Pan Card Download, E Pan Card, NSDL Pan Card

जैसा की खबर सुनने को मिल रही है कि देश के यूनियन बजट फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण जी द्वारा बताया जा रहा है कि अब पैन कार्ड बड़ी ही आसानी के साथ आधार कार्ड की सहायता से सिर्फ 2 मिनट में Pan Card online Apply किया जा सकता है! जी हां बिलकुल 2 मिनट में आपका Pan Card तैयार होकर आपके पास होगा!

Pan Card को बनाने की प्रक्रिया बिल्कुल ही सरल है और आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे ही अपने Pan Card Apply के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं पैन कार्ड अप्लाई की प्रक्रिया में आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी और उससे लिंक मोबाइल नंबर की भी जरूरत पड़ेगी| पैन कार्ड के बारे में अच्छे से जानने के लिए और पैन कार्ड के आवेदन के लिए इस पोस्ट को अभी तक पढ़े|

Page Contents:

Pan Card Online Apply 2023 | NSDL Pan Card Kaise Banaye :-

अगर आपके पास अभी Pan Card नहीं है और आप पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं हम आपको ई-पैन कार्ड बनाने का बिल्कुल सरल माध्यम से आपको बताया जाएगा! अगर आपके मन में भी यह सवाल उठ रहा है कि Pan Card Online Apply अप्लाई कैसे करना है ? और बिना फॉर्म भरे ही पैन कार्ड को कैसे बनाया जा सकता है ?

आप घर बैठे ही अपना ई-पैन कार्ड (E PAN Card Download) प्राप्त कर सकते हैं और इसके लिए आपको किसी भी तरह का शुल्क चुकाने की जरूरत नहीं है पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए बस आपके पास आपका आधार कार्ड होना चाहिए| Pan Card Online Apply करने के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक पढें ताकि आपको पैन कार्ड के बारे में पूरी जानकारी मिल सके|

जिन लोगों के पास एक आधार नंबर सहायता से ई-पैन कार्ड बनवा सकता है और यह बिल्कुल निशुल्क प्रक्रिया है इसमें कोई भी पैसा नहीं लिया जा रहा है!

इसे आप फ्री में घर बैठे ई-पैन कार्ड बनवा सकते हैं इस ई-पैन कार्ड को बनाने के लिए आपको कोई भी फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है बस आपके पास आपका आधार नंबर और उस से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर चाहिए!

(5 मिनट में) Passport Kaise banayeआधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट
Passport PCC certificate downloadVoter ID Online Registration

PAN Card Full form | पेनकार्ड क्या होता है ?

PAN की फुल फॉर्म -> Permanent Account Number. पेन का मतलब यहां परमानेंट अकाउंट नंबर से होता है जो कि एक 10 नंबर का परमानेंट अकाउंट नंबर होता है और पेन कार्ड भारत के आयकर विभाग द्वारा किसी भी व्यक्ति या बिज़नस के लिए पेनकार्ड को जारी किया जाता है! किसी एक व्यक्ति के पास सिर्फ एक ही PAN नंबर होना चाहिए! भारत में जितने भी लोग आयकर विभाग में कर चुकाते है उनका एक अपना पैन नंबर होता है|

E PAN Card Online Apply | ई-पैन कार्ड क्या है

ई-पैन कार्ड (E-PAN Card) भी एक तरह का पैन कार्ड है जोकि डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित ( Digitally signed ) होता है ओरी पैन कार्ड भी आयकर विभाग द्वारा प्रकाशित जारी किया जाता है!

ई-पैन कार्ड एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक पैन कार्ड होता है जिसे आप अपने कंप्यूटर ओर मोबाइल फोन से डाउनलोड ( online pan card download ) कर सकते हैं पैन कार्ड का आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा रहा है इसके लिए कोई ऑफलाइन माध्यम नहीं है!

किसान क्रेडिट कार्ड | KCC

क्या ई-पैन कार्ड पैन कार्ड से अलग है ?

नहीं, ई-पैन कार्ड एक तरह से असली पैन कार्ड ही होता है जी हां ई-पैन कार्ड एक तरह का पैन कार्ड ही जिसमें आपकी फोटो, नाम, जन्म तिथि होती है! जिसमें आपको PAN परमानेंट अकाउंट नंबर दिया जाता है अगर आपके पास ई-पैन कार्ड है तो आपको पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने की कोई जरुरत नहीं है यह एक तरह का पैन कार्ड ही है|ई-पैन कार्ड और पैन कार्ड में कोई फर्क नहीं है यह दोनों एक समान है!

अगर आप एक प्रिंटेड फिजिकल पैन कार्ड (Printed Physical PAN Card) पाना चाहते हैं तो उसके लिए भी बहुत ही आसान प्रक्रिया है अगर आपके पास पैन नंबर है तो आप प्रिंटेड फिजिकल पैन कार्ड भी आसानी से बनवा सकते हैं इसके लिए भी हमने नीचे बताया हुआ है आप नीचे जाकर देख सकते हैं!

पैन कार्ड की जरूरत कहां कहां पड़ती है| E Pan Card online apply:-

  • किसी व्यक्ति या बिजनेस में कोई फाइनेंसर ट्रांजैक्शन के लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है|
  • बैंक में नया खाता खोलने के लिए भी पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है|
  • जो व्यक्ति अपनी कमाई का कुछ हिस्सा टैक्स के रूप में भरता है उसके पास पैन कार्ड होना अनिवार्य है|
  • पैन कार्ड एक तरह से आईडी proof के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है|
संबल कार्ड डाउनलोडumid card registration
पासपोर्ट के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिएपासपोर्ट पीसीसी ऑनलाइन आवेदन

ई-पैन कार्ड का प्रारूप | Format of PAN Card

E Pan Card का प्रारूप का मतलब है कि आपका यह ई-पैन कार्ड कैसा दिखेगा? ई-पैन कार्ड बिल्कुल पैन कार्ड के जैसा ही दिखता है ई-पैन कार्ड के ऊपर आपका पैन नंबर , नाम, जन्मतिथि फोटो और qr कोड लिखा हुआ होता हैं
पैन कार्ड के सैंपल को देखने के लिए आप यहां पर क्लिक करके देख सकते हैं!

Pan Card online Apply | आधार कार्ड की सहायता से ई-पैन कार्ड कैसे बनवाएं | NSDL E Pan Card Apply

जैसा कि भारत की वित्त मंत्री ने यह एलान कर दिया है कि अब E Pan Card के लिए कोई भी फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है अगर किसी व्यक्ति को तत्काल में ही पैन कार्ड चाहिए तो वह अपने आधार नंबर की सहायता से तत्काल पैन कार्ड को बनवा सकता है

Note:- तत्काल पैन कार्ड , instant पैन कार्ड, ई-पैन कार्ड यह सब ही एक बातें हैं

पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए आप नीचे जाकर प्रक्रिया को पढ़ सकते हैं

आपको ई-पैन कार्ड/तत्काल पैन कार्ड कैसे मिलता है ?

ई-पैन कार्ड/तत्काल पैन कार्ड के लिए आपके पास अपना आधार नंबर होना चाहिए! आयकर विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद वहां पर अपना आधार कार्ड का नंबर डालना होता है आधार कार्ड नंबर डालने के बाद उस आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आता जो कि वहां डालना पड़ता है उसके बाद 15 नंबर का एक रेफरेंस नंबर मिलता है!
इस नंबर की सहायता से हम अपने ई-पैन कार्ड/तत्काल पैन कार्ड के स्टेटस को जान पाते हैं पूरी अच्छी तरह से जानने के लिए आप पैन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करना है ? इसके लिए नीचे जाकर पढ़ सकते हैं!

E Pan Card/ Tatkal Pan Card/ Instant Pan Card के फायदे:-

  • आप सिर्फ अपने आधार कार्ड के माध्यम से ही E Pan Card/ Tatkal Pan Card/ Instant Pan Card को बनवा सकते हैं
  • आपके पास अपना एक PAN परमानेंट अकाउंट नंबर मिल जाता है
  • यह बिल्कुल निशुल्क प्रक्रिया है इसके लिए कोई शुल्क अदा करने की जरुरत नहीं है
  • आप घर बैठे हुए ई-पैन कार्ड/तत्काल पैन कार्ड/Instant पैन कार्ड बनवा सकते हैं!
  • इसके लिए आपके कोई भी फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है! और ना ही आपको कोई अपना दस्तावेज़ अपलोड करना है!
  • यह E Pan Card/ Tatkal Pan Card/ Instant Pan Card बिल्कुल पैन कार्ड की तरह ही होता है!

Documents Required for Pan Card online Apply | जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड नंबर जो कि किसी दूसरी पैन खाते से लिंक नहीं होना चाहिए!
  • आधार कार्ड से लिंक हुआ मोबाइल नंबर
  • अपनी जन्मतिथि की जानकारी

फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं

यदि आप भी अपना पैन कार्ड फ्री में बनवाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे ही आधार कार्ड की सहायता से ऑनलाइन अपने मोबाइल से फ्री में पैन कार्ड बना सकते हैं ऑनलाइन पैन कार्ड आवेदन के लिए आपको किसी भी तरह का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है घर बैठे फ्री में पैन कार्ड बनवाने के लिए हमारे द्वारा बताए गए नियमों को ध्यान से पढ़ें

  • पैन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की ऑफिशियल e-filling वेबसाइट पर जाना होगा| फिलिंग वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें!
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Quick Links के सेक्शन पर जाएं और Instant E-PAN विकल्प को खोजें सहायता के लिए आप नीचे चित्र में देख सकते हैं
  • अब आपको Instant E-PAN विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • बटन पर क्लिक करते ही आप दूसरे पेज पर आएंगे जहां पर आपको Get New e-PAN की विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • अगले पेज पर आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना होगा!

ध्यान रखें: यदि आपका आधार नंबर मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है या फिर आधार से लिंक मोबाइल नंबर अभी आपके पास नहीं है तो कृपया करके पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन ना करें क्योंकि पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए आप के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाता है पैन कार्ड आवेदन के लिए Aadhaar e kyc की जाती है जो कि बिल्कुल निशुल्क प्रक्रिया है! यदि आपके पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर है तो ही आप आगे बढ़े

  • आधार कार्ड नंबर डालने के बाद एक बार सभी जानकारियों को अच्छे से पढ़ ले क्योंकि आपके आधार कार्ड के अनुसार सभी जानकारी आपके पैन कार्ड के साथ लिंक कर दी जाएगी जैसे नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि इत्यादि
  • अब टिक मार्क ऑप्शन को सेलेक्ट करें और नियमों और शर्तों को भी टिक मार्क करें
  • Continue बटन पर क्लिक करें
  • अब आप के आधार से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा अब ओटीपी को वेरीफाई कीजिए और Continue बटन पर क्लिक करें
  • सफलतापूर्वक OTP वेरीफाई होने के बाद आपकी सभी जानकारियों को आपके सामने दिखाया जाएगा जैसे नाम, जन्मतिथि, Gender, मोबाइल नंबर, पता इत्यादि! सभी जानकारियों को एक बार अच्छे से जांच लें तभी आगे बढ़े
  • नियमों और शर्तों पर टिक मार्क करें और continue बटन पर क्लिक करें
  • पैन कार्ड के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने पर आपको एक Acknowledgement number दिया जाता है जिसकी सहायता से आप अपना पैन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं
  • E-pan कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप Acknowledgement number को सेव कर ले या फिर Screenshot ले सकते हैं

Pan Card download कैसे करे?

पैन कार्ड डाउनलोड या फिर स्टेटस चेक करने के लिए नीचे बताए गए नियमों को ध्यान से पढ़ें

  • इसके लिए आपको दोबारा से इनकम टैक्स की ऑफिशियल efilling वेबसाइट पर जाना होगा
  • वेबसाइट पर जाने के बाद Instant E Pan के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब अगले पेज पर आपको Check status/ Download PAN की ऑप्शन को सिलेक्ट करें
  • बटन पर क्लिक करते ही आप दूसरे पेज पर आ जाएंगे जहां पर आपको अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर डालें
  • अब Continue बटन पर क्लिक करें
  • Continue बटन पर क्लिक करते ही आप के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा
  • OTP को वेरीफाई करें
  • सफलतापूर्वक OTP वेरीफाई होते ही आपके सामने View E-PAN और Download E-PAN का ऑप्शन दिखाई देगा
  • अपना पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए Download E-PAN बटन पर क्लिक करें!

इस तरह से आप सफलतापूर्वक फ्री में अपना पैन कार्ड बना सकते हैं

कृपया ध्यान दें: नीचे बताया गया तरीका pan card online apply अब पुराना हो चुका है क्योंकि अब efilling की नई वेबसाइट को लांच कर दिया गया!

Pan Card online Apply | ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • पैन कार्ड के ऑनलाइन आवेदन (Pan Card online Apply) के लिए हमें आयकर विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा! आयकर विभाग -फिलिंग वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें!
Pan Card online Apply 2020

E Pan card Online Apply को बनाने के लिए सिर्फ चार चरण है:-

  • सबसे पहले आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा! ओर फिर कैप्चर कोड डालने के बाद टिक बटन पर क्लिक करें! और नीचे बताई गई जानकारियों को अच्छे से पढ़ने अगर आप के आधार कार्ड में सभी जानकारियां सही है तभी आप आगे बढ़े!

उसके बाद आप Generate Aadhaar OTP पर क्लिक करें जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया हुआ है!

Pan Card online Apply 2020
  • अब आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आया होगा जो कि आपको यहां डालना है और नीचे दिए गए वैलिड आधार OTP बटन पर क्लिक करना है जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है!
Pan Card online Apply 2020
  • सफलतापूर्वक OTP डालने के बाद आपके सामने एक फॉर्म रखा जाएगा जिस पर आप का आधार नंबर, नाम, जन्म तिथि और फोटो लगी होगी| आपकी जो फोटो आधार कार्ड पर है वही फोटो पैन कार्ड पर भी होगी|
  • अब यह सारी जानकारी जो कि आपकी आधार कार्ड में थी! यह सभी जानकारियों के साथ ई-पैन कार्ड को बनाया जाएगा!

ध्यान रखे:- आप सभी जानकारियों को एक बार अच्छे से जांच कर लें अगर आपकी आधार कार्ड में कहीं गलती है तो इसके लिए अप्लाई मत कीजिए क्योंकि आधार कार्ड पर दी गई सारी जानकारी ई-पैन कार्ड के साथ लिंक की जाएगी! Pan card aadhar link

  • सभी जानकारियों को अच्छे से पढ़ने के बाद Submit PAN Request बटन पर क्लिक करें|
Pan Card online Apply 2020

रिक्वेस्ट को सबमिट करते ही आप को एक रेफरेंस नंबर दिया जाएगा! आप इस रेफरेंस नंबर को नोट कर लें! इससे आप E Pan Card status चेक कर सकते हैं सहायता के लिए नीचे दिखाएगा चित्र को देख सकते हैं!

Pan card kaise banaye 2020 पैन कार्ड

How to Check NSDL Pan Card status | स्टेटस की जाँच कैसे करें

  • अब इस फॉर्म में आपको आपका आधार कार्ड नंबर डालना और आगे की तरफ पढ़ें|
Pan card kaise banaye 2020 पैन कार्ड
  • आधार कार्ड नंबर डालने के बाद ही आधार कार्ड शेर लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे यहां डालना है आप नीचे फोटो में देख सकते हैं
Pan card kaise banaye 2020 पैन कार्ड
  • मुबारक हो आपका ई-पैन कार्ड सफलतापूर्वक बन चुका है आप डाउनलोड पैन पर क्लिक करके अपना ई-पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं! Online pan card download
Pan card in hindi

नॉट कीजिए पैन कार्ड डाउनलोड करने के बाद आप जब उसे खोलते ही पासवर्ड मांगेगा पासवर्ड में आपको अपनी जन्म तिथि (डेट ऑफ बर्थ ) डालनी है

How to apply for physical PAN card ?

अगर आप अपने ई-पैन कार्ड को प्रिंटेड फिजिकल पैन कार्ड (Printed Physical PAN Card ) में पाना चाहते हैं तो इसके लिए भी एक आसान प्रक्रिया है

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपनी E Pan Card डिटेल्स डालनी है आधार कार्ड नंबर और जन्मतिथि डालनी है! उसके बाद टिक मार्क को क्लिक करें और submit पर क्लिक करें!
Pan card in hindi
  • Printed Physical PAN Card के लिए आपको ₹50 का शुक्र प्रदान करना होगा!
  • आपके बताए गए पते पर यह पैन कार्ड आयकर विभाग द्वारा आपके बताए गए पते पर पहुंचा दिया जाएगा!

Pan Card Update Online | पैन कार्ड में अपडेट के लिए कैसे आवेदन करें:-

  • पैन कार्ड में अपडेट के लिए सबसे पहले आपको NSDL E-Governance की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा! वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें!
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Online Pan Application का पेज खुलेगा!
  • अब आपको अप्लाई ऑनलाइन बटन पर क्लिक करना है| जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है!
  • एप्लीकेशन टाइप में आपको changes or correction in existing PAN Data/Reprint of PAN Card‘ वाले ऑप्शन को select करना है|
  • उसके बाद आपको अपनी ‘Category‘ select करनी है| अगर आप अपने लिए PAN Card अप्लाई कर रहे हैं तो INDIVIDUAL‘ को सेलेक्ट करें!
  • आपको फार्म में वही जानकारी सही भरनी है जो आप अपने Updated पैन कार्ड पर चाहते हैं अब आपको अपना नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भरना है|
  • अब आप अपना PAN NUMBER डालें और कैप्चा कोड को भरें!
  • सभी जानकारी अच्छे से भरने के बाद एक बार दोबारा जांच करें और Submit बटन पर क्लिक करें!
  • जैसे ही आप Submit बटन पर क्लिक करेंगे आप एक दूसरे पेज पर पहुंचेंगे जहां पर आपको आपका एक Token Number दिया जाएगा! सहायता के लिए नीचे चित्र में देख सकते हैं|
  • आप अपने Token Number को कहीं संभाल कर लिख लीजिए| अब आपको Continue with PAN Application Form बटन पर क्लिक करना है|
  • अब बटन पर क्लिक करने के बाद आपके दस्तावेज़ को अपलोड किया जाएगा| अब आपको Document Verify के लिए 3 विकल्प जाएंगे! नीचे चित्र में देखें

नोट:- यदि आप अपने PAN Card को अपडेट करने के लिए अपना Physical document का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको अपना Documents अपने Application form के साथ अटैच करके NDSL के आधारित पते पर पोस्ट करना होगा|

NSDL Mailing Address:

NSDL e-Gov at Income Tax PAN Services Unit,
NSDL e-Governance Infrastructure Limited,
5th Floor, Mantri Sterling, Plot No. 341,
Survey No. 997/8, Model Colony,
Near Deep Bungalow Chowk, Pune – 411 016

नोट:- यदि आप बिना कोई Physical document भेजें ऑनलाइन ही अपना PAN Card में अपडेट या भूल सुधार करवाना चाहते हैं तो पहले विकल्प Submit digitally through e-KYC & e-Sign(Paperless) को सिलेक्ट करें नीचे चित्र में दिखाया गया है! और यदि आप के आधार कार्ड से मोबाइल नंबर से लिंक है और आधार कार्ड पर सारी जानकारियां सही है तभी इस विकल्प को सिलेक्ट करें! और PAN Card अपडेट होने के बाद उस पर वही फोटो आएगी जो आपके आधार कार्ड पर होती और यदि आप अपनी कोई दूसरी फोटोPAN Card पर update करना चाहते हैं तो आपको तीसरा विकल्प सेलेक्ट करना होगा!

  • पहला विकल्प select करने के बाद आपको नीचे scroll करना है और आधार कार्ड के पीछे के 4 अंको को भरना है!
  • अब आपको बहुत ही ध्यान पूर्वक काम करना है| आप अपने पैन कार्ड के जिस फ़ील्ड(नाम, जन्मतिथि, पता ) में भी भूल सुधार करवाना चाहते हैं उस पर आपको टिक मार्क करना होगा और सही जानकारी भरनी होगी! सहायता के लिए नीचे चित्र में देख सकते हैं|
  • और बाकी सभी मांगी गई जानकारियों को अच्छे से भर दे और जांच लें और फिर Next बटन पर क्लिक करें|
  • अब आपको अपने पते की सही जानकारी देनी है| यदि आप का पता पहले से ही सही है तो उस पर टिक ना करें और बाकी जानकारियों को अच्छे से भरें और Next बटन पर क्लिक करें|
  • अब यदि आपके पास पुराने PAN Card की कॉपी है तो उसे अपलोड कर सकते हैं या फिर No Document को विकल्प पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं|
  • अब आपको Declaration में अपना नाम, जगह आदि जानकारियों को भरें और सबमिट पर क्लिक करें|
  • अब Submit बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने Aadhaar Card के पहले 8 अंकों को भरना है जैसे कि मुझे चित्र में दिखाया गया है|
  • अब आपके द्वारा भरी गई जानकारियों को अच्छे से देख ले और यदि उसमें किसी भी प्रकार की दिक्कत है तो दोबारा से Edit कर सकते हैं|
  • अब Proceed बटन पर क्लिक करें और आगे बढ़े|
  • अब आपको अपने PAN Card Application Update के लिए Application फीस भरनी होगी| आप अपने हिसाब से अपनी online पेमेंट या फिर Demand Draft से कर सकते हैं| पैन कार्ड अपडेट के लिए एक निर्धारित राशि है जो कि Rs.106.90 होती है!
  • अब आपको आपकी आधार कार्ड के जरिए verify किया जाएगा! और आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा| वह आपको भरना होगा सहायता के लिए नीचे चित्र में देख सकते हैं |
  • OTP वेरीफाई करने के बाद अब आपका e-KYC करवाया जाएगा| आपको Continue with eSign पर क्लिक करना है OTP डालकर वेरीफाई करें| सहायता के लिए चित्र में देख सकते हैं!
  • अब आपका PAN Update Application Form सफलतापूर्वक Submit हो चुका है अब आपको आपका एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाएगा| नीचे के चित्र में देखकर आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं|

नोट:- आपका एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड होने के बाद वह पासवर्ड मांगता है| पासवर्ड आपके द्वारा डाली गई जन्मतिथि ही होती है आप अपने पासवर्ड में जन्मतिथि(in the format DDMMYYYY) को डाल सकते हैं| और सभी प्रकार की जानकारी और एप्लीकेशन फॉर्म आपके द्वारा डाले गए ईमेल अकाउंट पर भेज दिया जाता है|

  • आपको ईमेल के द्वारा एक Acknowledgement Number भेजा जाएगा जिसकी सहायता से आप अपने Application को ट्रैक कर सकते हैं| और यदि आपने Physical पैन कार्ड पर टिक किया था तो 10 से 15 दिनों के अंदर आपका पैन कार्ड आपकी बताए गए पते पर पहुंचा दिया जाएगा|

How To apply pan card offline:

पैन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए, आपको नीचे बताए गए चरणों का पालन करना होगा:

Step 1: नए पैन फॉर्म के लिए अनुरोध डाउनलोड करें| ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको पैन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगी| डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें|

Step 2: फॉर्म में सभी अनिवार्य फ़ील्ड ध्यान से भरें और सभी जानकारियों को भरने के बाद अच्छे से जांच लें|

Step 3: सहायक दस्तावेजों को संलग्न करें जैसे कि पहचान का प्रमाण, पते का प्रमाण, पासपोर्ट आकार के फोटो आदि।

Step 4: फॉर्म को पूरा भरने के बाद उसके साथ अपने जरूरी दस्तावेज अटैच करें| एक बार पूरा हो जाने पर, पास के NSDL संग्रह केंद्र में फॉर्म जमा करें|

Step 5: आपको नया पैन कार्ड अप्लाई के लिए यानि रु। भारतीय नागरिकों के संचार पते के लिए रु 93 और विदेशी के संचार पते के लिए रु 864 शुल्क अदा करना होगा|

Step 6: पैन कार्ड आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने के लिए आपको 15 अंकों की acknowledgement संख्या मिलेगी|

आप अपने पैन कार्ड की प्रक्रिया को Acknowledgement Number के द्वारा ट्रैक कर सकते हैं| NSDL की तरफ से सभी जानकारी और दस्तावेज वेरीफाई करने के बाद 10 से 15 दिन के भीतर आपका पैन कार्ड आपके बताए गए पते पर पहुंचा दिया जाता है|

नोट: आपको न्यायिक मूल्यांकन अधिकारी के साथ एक पत्र भी दाखिल करना होगा। ऑफ़लाइन फॉर्म में आवश्यक फ़ील्ड ऑनलाइन फॉर्म में समान हैं। हालाँकि, कुछ बिंदुओं को ध्यान में रखना चाहिए-

इस फॉर्म का उपयोग आपके मौजूदा पैन में सुधार, पैन को फिर से जारी करने और पैन कार्ड को सरेंडर करने के उद्देश्य से भी किया जाता है। इसलिए, फॉर्म भरने से पहले, बक्से पर ध्यान से टिक करें|
एक बार फॉर्म जमा करने के बाद, आपको एक Acknowledgement स्लिप मिलेगी, जिसे NSDL कार्यालय को भेजा जाना है।

उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट Pan Card online Apply 2 मिनट में आधार कार्ड से Pan Card Kaise Banaye अच्छा लगा होगा|

यह भी पढ़ें:

👉 घर बैठे पासपोर्ट कैसे बनवाएं
👉 ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे अपडेट करें
👉 वोटर आईडी कार्ड बनाएं
👉 उम्मीद रेलवे कार्ड कैसे बनाएं

किसी भी प्रकार के सवाल के लिए आप हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है| सभी प्रकार की लेटेस्ट सरकारी जानकारी से जुड़े रहने के लिए हमारा टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन कर सकते है

FAQ:-

How to Check Pan Card Status?

Step – 1. Visit Site:- https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html
Step – 2. Select ” PAN – New/Change Requeset in Application Type” option.
Step – 3. Enter Acknowledgement Number.
Step – 4. Enter the code below for “verify the status of application”.
Step – 5. Enter the “submit” button

How to apply for a physical PAN card?

To know about full details of physical Pan card click on Our website link.

How to download Pan Card?

Step:-1 visit site:- https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html
Step:-2 Fill the all details and submit the button.

How to apply for Pan Card?

पैन कार्ड के ऑनलाइन आवेदन (Pan Card online Apply) के लिए हमें आयकर विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा! आयकर विभाग -फिलिंग वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें!

Salesh
Follow Me

23 thoughts on “Pan Card Online Apply 2023 | 2 मिनट में आधार कार्ड से पैन कार्ड बनाये | Instant Pan Card Kaise Banaye | Check Pan Card Status”

  1. Mera digital pan bna hua h abhi 21 date ko wo status check krne per aisa likhta h ki “your pan is active but details as not per pan”
    Mujhe physical card bnana h
    Plz help me

    Reply
  2. Btayen hmm kya kre kyu ki hmara step aage nahi badh rha jahan se shru krna h wahi pe kuchh “couldn’t be processed some technical issue”aisa likha hua aata h
    Help kren
    Plz

    Reply
  3. पैन कार्ड बनवाना है उसके लिए मुझे क्या करना चाहिए और जो भी बात है आप हमें वाट सोप पर भेज देजिहे बहुत अच्छा लगा

    Reply

Leave a Comment